19 वर्षीय युवती की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत@ शहडोल रेलवे स्टेशन के समीप फाटक पर हुई घटना

ब्रेकिंग न्यूज़. (अजय जायसवाल)
शहडोल। रेलवे फाटक के समीप लगभग 19 साल की युवती आज सुबह लगभग 6:00 बजे ट्रेन से कटकर खत्म हो गई है, युवती की उम्र लगभग 19-20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है, मृतक युवती का नाम आशा देवी पिता गोरेलाल उम्र 19 वर्ष, निवासी चांदनी चौक रेलवे कॉलोनी बताया गया है।
जैसे लोगों को इस घटना की खबर लगती जा रही है नागरिकों की भीड़ रेलवे फाटक के आसपास जमा हो रही है प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या की है युवती ने आत्महत्या क्यों की है या किन हालात में यह दुर्घटना है इस संबंध में जीआरपी पुलिस एवं कोतवाली पुलिस छानबीन कर रही है l यह भी बात सामने आई कि युवती कक्षा 12वीं की छात्रा थी, तथा चोलना स्थित विद्यालय में पढ़ती थी , युवती ने मौत को गले क्यों लगाया , यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है।