2 किलो गांजा सहित आरोपी धराया

शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बगवार रोड कब्रिस्तान के पास धनपुरी में अंकुर उर्फ अमृतराज साहू नाम का व्यक्ति गांजा थैले में रखकर बेचने आ रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर अंकुर उर्फ अमृतराज साहू पिता जगदीश प्रसाद साहू उम्र 21 वर्ष निवासी कच्छी मोहल्ला धनपुरी को पकड़ा तो उसके पास थैले में 02 किलो 100 ग्राम गांजा कुल कीमती करीब 20,000 रूपये का मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं उसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्व किया गया।
इनका रहा योगदान
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी धनपुरी के नेत्रृत्व में उपनिरीक्षक अर्चना दुर्वे, प्रधान आरक्षक राजाभैइया बागरी, आरक्षक शंकर प्रजापति, मो.जाहिद खान, शिव राखन, अजय वाथम, चन्द्रभान रावत, गजेन्द्र सिंह की विशेष योगदान रहा।