कोरोना से फिर हुई 2 मौत

मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
शहडोल। मेडिकल कॉलेज में अब कोरोना का भय बैठ गया है, वहीं कोरोना ने भी अपना भयावह रूप दिखाना शुरू कर दिया है, वहीं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे है, कल रात से अब तक 2 और लोगो की मौत हो चुकी है। नगर के प्रतिष्ठित 53 वर्षीय व्यापारी की मौत के बाद पड़मनिया के 59 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी है। सरकारी आंकड़ों की माने तो अब तक जिले में 9 मौत हुई है, लोग बेहतर इलाज के लिए खुद को रेफर करा रहे है। अनूपपुर के एक नेता ने खुद को रिम्स रांची रिफर कराया है। आरोप है कि यहां डॉक्टर पेशेंट को दूर से या कैमरे की नजऱ से देखते है, उनके करीब नर्स या वार्ड बॉय जा रहे है। अंदर किसी को जाने की इजाज़त नही है, लिहाजा वंहा भर्ती मरीज के बताए अनुसार खबरे बाहर आ रही है। जिले में कोरोना का आंकड़ा 800 के करीब पहुंच चुका है, 200 से अधिक एक्टिव मामले है।