सतना के रहने वाले दो व्यक्तियों के कब्जें से पकड़ा गया 2 किलो 14 ग्राम गांजा:-बरही पुलिस की कार्यवाही

सतना के रहने वाले दो व्यक्तियों के कब्जें से पकड़ा गया 2 किलो 14 ग्राम गांजा:-बरही पुलिस की कार्यवाही
कटनी।। बरही पुलिस नें कुदरी मोड उबरा के पास उचेहरा सतना के रहने वाले दो व्यक्तियों के कब्जे से गांजा पकड़ा हैं. थाना बरही पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की बिना नम्बर की एक काले रंग की टी.व्ही.एस राईडर मोटरसाईकिल से अमृतलाल लोधी व सतीश पटेल दोनो निवासी कोरवारा थाना उचेहरा जिला सतना के बरही से होते हुए बदेरा मैहर तरफ गांजा ले जाने की फिराक मे है सूचना पर बरही पुलिस के द्वारा उबरा कुदरी मोड़ पर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार एक काले रंग की बिना नम्बर की टी.व्ही.एस राईडर मोटरसाईकिल मे सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा दोनों की तलाशी ली गई जो दोनों व्यक्ति अपनी जैकेट के अंदर गांजे के पैकेट छुपाए रखे हुए थे दोनों के पास से कुल 2 किलो 14 ग्राम गांजा कीमती करीबन 25000 रूपए एवं मोटर साइकिल, दो मोबाइल जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।