लग्जरी कार से 10 किलो गांजा सहित 2 पिस्टल जब्त,आरोपी गिरफ्तार

0

लग्जरी कार से 10 किलो गांजा सहित 2 पिस्टल जब्त,आरोपी गिरफ्तार


कटनी।। अवैध मादक पदार्थ विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है. कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्रसारित की गई कि एक पीले रंग की संदिग्ध गाड़ी है. जिसे मिलने पर चैक करने के उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करना है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अभिषेक चौबे थाना प्रभारी कुठला तथा नीरज दुबे थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा 8 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात्रि में पुलिस स्टॉफ को लेकर गाडी की पता-तलाश करते हुये पीले रंग का वाहन दिखने पर पुलिस द्वारा खदेड़ा, तो पीले रंग का वाहन अत्यंत ही तेज गति से भागा. पीछा करने पर पन्ना रोड अमराडांड रोड के नीचे एक पीले रंग की लग्जरी कार एक्सीडेंट की हालत में पड़ी मिली, जिसे चैक किया तो रोड के नीचे कार के सामने दो व्यक्ति एक्सीडेंट से आई चोटों से घायल अवस्था में पड़े हुए थे, मनीष जायसवाल के बगल में ही एक पिस्टल जमीन पर पडी थी। वाहन क्षतिग्रस्त स्थिति में था, लग्जरी कार की तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी में एक प्लास्टिक की बोरी रखी थी जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। पकड़े गए आरोपियों में मनीष जायसवाल उर्फ यादव पिता मोहन लाल जायसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम जरवाही चौकी निवार थाना माधवनगर एवं प्रथम उर्फ अमन राठौर पिता भगवान सिंह राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी मेन मार्केट आदर्श चौक शिव मंदिर के सामने एनकेजे उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, तलाशी पर मनीष जायसवाल उर्फ यादव अपनी कमर में एक देशी पिस्टल 32 बोर की खोसे हुए मिला तथा प्रथम उर्फ अमन राठौर की पेंट की पिछली जेब में तीन जिंदा कारतूस 32 बोर के मिले। दोनों आरोपियों के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा व अवैध हथियारों को जब्त कर विधि संगत कार्यवाही की गई है। पकड़े गए आरोपी मनीष जायसवाल के विरुद्ध थाना कोतवाली में मारपीट, गाली गुरुतार,धमकी देना,अवैध वसूली करना, आर्म्स एक्ट, हत्या सहित 26 प्रकरण दर्ज है। वही प्रथम उर्फ अमन राठौर पिता भगवान सिंह राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी मेन मार्केट आदर्श चौक शिव मंदिर के सामने एनकेजे के विरुद्ध भी कई मामले पंजीबद्ध है। आरोपियों से कुल 9 किलो 920 ग्राम गांजा कीमत 1 लाख रुपए, लग्जरी कार कीमत 10 लाख रुपए,2 देशी पिस्टल एवं 3 जिन्दा कारतूस जब्त किए गए।..आरोपियों कों पकड़ने में अभिषेक चौबे थाना प्रभारी कुठला, थाना प्रभारी एनकेजे नीरज दुबे, थाना कुठला से उप निरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनसुखलाल साहू, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, नन्दकिशोर, आरक्षक सत्येन्द्र सिंह एवं थाना एनकेजे से सउनि विनोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शैलेष दामोहिया, प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल, आरक्षक रविन्द्र दुबे, रविन्द्र उइके एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed