2 महिला और एक पुरुष ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार

भोपाल।मानव अधिकार और सामाजिक न्याय के नाम से एनजीओ का संचालन करने वाली 2 महिलाओं और एक पुरुष को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी है। एसडीपीओ ने बताया कि गंज इलाके में रहने वाले राजेश यादव के परिजनों का मकान निर्माण को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया था। इस मामले में मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग नाम के एनजीओ के सदस्यों ने राजेश को पुलिस प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बदले में 50 हजार रुपये की मांग की। राजेश ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद योजना बनाकर शनिवार रात आरोपियों को 10 हजार रुपये की राशि के साथ धर दबोचा।