शराब पार्टी के लिए 2000 की मांग, इंकार पर चाकू, पुलिस ने करिया को किया ट्रैक, दूसरा अब भी फरार पुलिस की तेजी से उडी फरार साथी की नींद

0

शराब पार्टी के लिए 2000 की मांग, इंकार पर चाकू, पुलिस ने करिया को किया ट्रैक, दूसरा अब भी फरार
पुलिस की तेजी से उडी फरार साथी की नींद
कटनी।। रेलवे स्टेशन के बाहर हुए जानलेवा हमले की वारदात का कोतवाली पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दो आरोपियों में से एक नितिन उर्फ करिया निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। दिनांक 27 नवंबर 2025 को कटनी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप एक युवक शशांक शुक्ला पर बटनदार चाकू से हमला किया गया। घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित शशांक जो रेलवे स्टेशन में प्रायवेट कर्मचारी के रूप में लाइट मेंटेनेंस का कार्य करता है घायल
ने जानकारी मे बताया कि आरोपियों ने शराब पार्टी के लिए 2000 रुपये की मांग की थी। मना करने पर नितिन ने अपने साथी को उकसाते हुए हमला करने को कहा और उसके साथी ने चाकू से जानलेवा वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपी वारदात के बाद घर से फरार हो गए थे और अपने मोबाइल भी बंद कर लिए थे। लगातार निगरानी, संभावित ठिकानों पर दबिश और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के चलते पुलिस को सूचना मिली कि नितिन उर्फ करिया शहर छोड़कर भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-05 से बैलट घाट मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी नितिन उर्फ करिया निषाद उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरे आरोपी की तलाश के लिए टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है। थाना प्रभारी राखी पाण्डेय ने बताया कि घायल शशांक शुक्ला का इलाज जारी है तथा पुलिस दूसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *