22 से होगा हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
*22 जून से उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर मे होगा हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन*
अनूपपुर/ जून 21, 2020
मूल्यांकन केंद्राधिकारी शा उत्कृष्ट उ मा. विद्यालय अनूपपुर हीरा लाल बहेलिया ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित (9 जूनसे 16 जून तक) हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का केन्द्रीकृत मूल्यांकन कार्य 22 जून से प्रारंभ होकर 30 जून तक किया जाएगा।
केंद्रीय पर्यवेक्षक ऋषि सिंघई ने जानकारी दी है कि मूल्यांकन कार्य प्रारंभ होने के पूर्व मूल्यांकन केंद्र शा उत्कृष्ट उ मा. विद्यालय अनूपपुर को सैनिटाईज़ किया जा चुका है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मूल्यांकन कार्य करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी है एवं समस्त सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मूल्यांकन केन्द्र को प्रतिदिन सेनेटाइज लिया जावेगा एवं केन्द्र पर आने वाले समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
कार्य में संलग्न समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को अपने नाक, मुँह को मास्क/फ़ेसकवर/कपड़े से ढक कर रखना अनिवार्य होगा। कार्य के दौरान सर्वसंबंधितो को फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा। यद्यपि मूल्यांकन केन्द्र पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई हैं, किंतु संक्रमण से बचाव हेतु यथासंभव स्वयं की पानी बॉटल लाने हेतु निर्देशित किया गया है।