पारधी बाहुल्य ग्राम हरदुआ में आयोजित लोक कल्याण शिविर मे 23 आवेदन निराकृत शिविर में 75 व्यक्तियों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, 22 मृदा हेल्थ कार्ड वितरित,155 पशुओं को दी गई निःशुल्क दवाईयां

0

पारधी बाहुल्य ग्राम हरदुआ में आयोजित लोक कल्याण शिविर मे 23 आवेदन निराकृत
शिविर में 75 व्यक्तियों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, 22 मृदा हेल्थ कार्ड वितरित,155 पशुओं को दी गई निःशुल्क दवाईयां
कटनी।। पारधी बाहुल्य ग्राम पंचायत हरदुआ मे आयोजित लोक कल्याण शिविर मे ग्रामीणों से विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संबंधित  78  आवेदन पत्र प्राप्त हुएए जिसमे से 23 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष आवेदनों पर कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों को प्रेषित किया गया है। जनपद पंचायत के सीईओ प्रदीप सिंह ने बताया कि लोक कल्याण शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 75 ग्रामीणों की निःशुल्क जांच कर उपचार व दवाईयां दी गई। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा  155  मवेशियों के लिए वर्षाजनित रोगों से बचाव एवं उपचार की दवाईयां प्रदान की गई। शिविर मे राजस्व विभाग से संबंधित 8 आवेदन प्राप्त हुए जबकि कृषि विभाग द्वारा 22 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी शिविर मे किया गया। लोक कल्याण शिविर मे जिला मेडिकल बोर्ड को मिले पांच आवेदन पत्रों मे से दो के प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही बनाकर प्रदान किये गए। इसी प्रकार खाद्य विभाग में राशन प्राप्त करने हेतु प्राप्त 6 आवेदनों को पोर्टल में दर्ज किया गया।
शिविर मे सरपंच दीपा सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य रंगलाल कोरी, पूर्व सरपंच लक्ष्मी ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन विभिन्न विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed