24 घण्टे में पकड़ाया हत्या का आरोपी
(अमित दुबे+8818814739)
बिरसिंहपुर पाली। थानान्तर्गत ग्राम कुशमहाखुर्द में रविवार को सुबह अधेड़ महिला का शव गांव के तालाब के समीप पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। पाली थानान्तर्गत ग्राम कुशमहाखुर्द में अधेड़ महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल हुई थी । गांव के लोगो ने शव के मिलने की सूचना पाली पुलिस को दी थी सूचना प्राप्त होते ही पाली एसडीओपी अरविंद तिवारी एवं थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा स्टाफ के साथ मौके पर जाकर शव की शिनाख्त करवाई थी, जिससे पता चला था की शव गांव के ही महिला का है, पुलिस ने मौके पर जाकर शव का परीक्षण कर पीएम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
आरोपी पहुंचा जेल
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूछताछ कर आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। उक्त घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया है की आरोपी गांव का ही है , जिसका नाम पप्पू बैगा है, उक्त आरोपी ने पूछताछ में बताया की महिला उसकी आजी लगती है, महिला उसके साथ गांव के एक शोक कार्यक्रम में गई थी।
गला घोंटकर हत्या
घटना स्थल पर जाकर साथ मे शराब पी, जिसके बाद आरोपी ने महिला के साथ गलत किया और फिर महिला के विरोध करने पर महिला के साड़ी से ही गला घोंट कर हत्या कर दी। प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया की आरोपी के विरुद्ध अभी हत्या का मामला कायम किया गया है, पीएम रिपोर्ट आते ही दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जायेगी।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी अरविंद तिवारी एवं थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें उप निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, उप निरीक्षक एस.बी. सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार, प्रधान आरक्षक संदीप शुक्ला, आरक्षक अभिषेक शर्मा, आरक्षक अभिषेक पांडे, आरक्षक सैयद मेराज की भूमिका रही।