एक ट्रक में भरे 29 पशु कराए मुक्त: पशु तस्कर वाहन छोड़ कर भागा , पशु क्रूरता को लेकर स्लीमनाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
एक ट्रक में भरे 29 पशु कराए मुक्त: पशु तस्कर वाहन छोड़ कर भागा , पशु क्रूरता को लेकर स्लीमनाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
कटनी।। स्लीमनाबाद पुलिस ने एक ट्रक में 29 पशुओं की तस्करी करते वाहन को जब्त किया है मामले मे वाहन चालक मोके से कूद कर फरार हों गया को। पुलिस ने कार्रवाई कर पशुओं से भरा ट्रक को जब्त किया हैं। ट्रक से पुलिस ने 29 पशु मुक्त कराए हैं। जिन्हें कटनी से जबलपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन चालक को आरोपी बनाते हुए कार्यवाही की है हलाकि वाहन चालक ट्रक से कूदकर फरार हों गया है जिसकी तलाश की जा रही है। कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की आयसर ट्रक क्रमांक MH 40 CT 0115 स्लीमनाबाद तरफ आ रहा है जिसमें गौवंश लदा है। नाकेबंदी के दौरान ट्रक को रोक कर चेक किया, तो उसमें 29 पशु ठूंस ठूंस कर भरे हुए मिले। पुलिस ने ट्रक में मौजूद वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हों गया। आरोपी ट्रकों में पशु भरकर जबलपुर ले जा रहे थे। मामलें में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पीरबाबा बायपास से आयसर ट्रक क्रमांक MH.40.CT.0115 स्लीमनाबाद तरफ आ रहा है जिसमें गौवंश लदा है कि सूचना पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने टीम को रवाना कर ट्र्क मे लोड 29 नग नाटा बैल, ट्रक सहित जप्त किया गया। आरोपी वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 घ, गौवंश वध प्रतिषेध 2012 धारा 4,6,9, म.प्र कृषि पशु संरक्षण अधि. 1959 धारा 4,6, एम. व्ही. एक्ट की धारा 66/192 एवं आवश्यक वस्तू अधिनियम 1955 धारा 3/7 का घटित करने पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।