शहडोल में होगा 29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 का आयोजन, युवाओं को मिलेगा मंच

0
शहडोल। आगामी वर्ष 12 जनवरी 2026 से देशभर में मनाया जाने वाला 29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव अब शहडोल जिले में भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शहडोल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी पूरे देश में राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक और नवाचार थीम पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा इस महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रतियोगिताएं भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत तथा विज्ञान मेला प्रस्तुति जैसे सात विधाओं में होंगी।
शहडोल जिले में इस आयोजन की रूपरेखा तय कर दी गई है। कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर 1 से 6 नवंबर 2025, संभाग स्तर पर 6 से 10 नवंबर, राज्य स्तर पर 12 से 14 नवंबर 2025 और राष्ट्रीय स्तर पर 10 से 12 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में होगा। जिला स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागी संभागीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे और आगे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन से शहडोल के युवाओं को अपनी कला, संस्कृति और नवाचार को सामने लाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल युवाओं को मंच देगा, बल्कि जिले की सांस्कृतिक पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करेगा।
आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केंद्र, तकनीकी शिक्षा विभाग और सांस्कृतिक विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगियों का पंजीयन ‘माय भारत पोर्टल’ के माध्यम से किया जाएगा, जो अनिवार्य होगा। जिला स्तर से चयनित टीमों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक भागीदारी का मौका मिलेगा।
जिला खेल अधिकारी ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लें और शहडोल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed