3 बच्चों की बनी जल समाधि
नदी पार करते समय हुआ हादसा, रेस्क्यू में लगा एनडीआरएफ का दल
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेहरा में नदी में डूबने से तीन बच्चों की जलसमाधि बन गई, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र भवराह गांव से दो बच्चे अपने ननिहाल सेहरा गये थे, वहां से वापस अपने ग्रह ग्राम जा रहे थे, सेहरा निवासी उनके मामा उन्हें नदी का उक्त घाट पार कराने आया था, इसी दौरान नदी का बहाव तेज हो गया और दो बालकों के साथ सेहरा का ही 15 वर्षीय बृजेश सिंह पिता इंन्द्रजीत सिंह गोड़ तीनों नदी के बहाव में बह गये।
एनडीआरएफ कर रहा रेस्क्यू
बच्चों बहने के बाद ग्रामीणों द्वारा मशक्कत कर बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तीनों बच्चों का पता नहीं चल सका, बच्चों के बहने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंच तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से पुलिस और ग्रामीण घटना स्थल से चले गये, तड़के ही एनडीआरएफ उमरिया और शहडोल की संयुक्त टीम के गोताखोरों की मदद से घटनास्थल के नदी घाट में रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया गया ,जिसमें की ग्राम भमराह के एक बच्चे का शव रेस्क्यू किया गया।
मंत्री ने जताया शोक
खबर है कि दो बच्चो की लाश देर शाम तक टीम के हाथ नहीं लगी, जिसके लिए रेस्क्यू दल खोज में लगा रहा, सूचना लगने पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके से पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया, सोन नदी को पार करते समय अचानक पानी बढ़ जाने के कारण तीन बच्चों के बहने की घटना पर प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से गहरा आघात पहुंचा है। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को नदी में बहने वाले तीनो बच्चों की तलाश करनें के निर्देश दिए है। कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर राहत कार्य की समीक्षा कर रहे है। अभी तक बच्चा मिला है तथा शेष दो की तलाश जारी है।