3 माह से 37 कर्मचारियों को वेतन के लाले
कलेक्ट्रेट परिसर में अनसन को मजबूर
शहडोल। लॉक डाउन 03 में कोरोना वायरस ने तो कम डाइट के व्याख्याताओ की आपसी अनबन ने कर्मचारियों के वेतन पर संकट खड़ा कर दिया है। दरसल मामला शहडोल डाइट के प्राचार्य के वरिष्ट और जूनियर के पद को लेकर कोर्ट में लंबित है।जिन कारणों से डाइट के 37 कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़े हुए है।
वेतन भुगतान न होने पर अनसन को मजबूर
3 माह से वेतन के इंतजार में आज डाइट परिसर के 37 कर्मचारियों की तकलीफे जिला प्रशासन को अनसन की सुचना देने को मजबूर हो गई है। कार्यालय कलेक्टर और कार्यालय पुलिस अधीक्षक को सौपे आवेदन में संस्थान एवं संस्थान से संबंध समस्त कर्मचारी अधिकारियों का वेतन फरवरी माह 2020 से भुगतान नहीं हो रहा है जिसमें कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, शासकीय अर्बन बेसिक स्कूल एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंधी भाषा भाषीय शहडोल शामिल है जिस के संबंध में पहले भी 5 अप्रैल को संस्थान के कर्मचारियों द्वारा अपने अधीनस्थ के समक्ष उपस्थित होकर वेतन भुगतान कराए जाने के संबंध में अनुरोध किया था तथा किंतु आज तक इनका भुगतान नहीं कराया जा सका इसके बाद कर्मचारियों ने आज आज दोबारा आवेदन सौंपकर 7 दिवस के अंदर वेतन भुगतान ना होने पर संस्थान के समस्त कर्मचारी कार्यालय परिषद कलेक्ट्रेट के नीम के पेड़ के नीचे अनशन के लिए बाध्य होने की सूचना दे दी है। इसमें यह भी कहा गया है कि अनशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा जो की नियमानुसार रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed