चोरी कर फरार हुये 3 आरोपियों को मोटर साईकल सहित किया गिरफ्तार
चोरी कर फरार हुये 3 आरोपियों को मोटर साईकल सहित किया गिरफ्तार
कटनी ॥ थाना कुठला प्रभारी अभिषेक चौबे की टीम द्वारा चोरी कर फरार हुये 3 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटर साईकलें बरामद की है। थाना कुठला में दो पृथक – पृथक आवेदक आकाश निषाद एवं राकेश निषाद ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि इनकी मोटर साईकल क्रमांक MP21MM2263 स्टारसिटी किमती करीबन 95 हजार रूपये तथा मोटर साईकल क्रमांक MP21MR5447 स्पलेण्डर किमती करीबन 90 हजार रूपये की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना प्राप्त हुये साक्ष्यो के आधार पर कुछ सूचना प्राप्त हुई जो निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। जो मोटर साईकल क्रमांक MP21MM2263 स्टारसिटी आरोपी सुनील कुमार उर्फ बोदा राठौर निवासी बिसानी हाल झुर्री टोला थाना कुठला के कब्जे से मोटर साईकल क्रमांक MP21MM2263 स्टारसिटी जप्त किया गया । उक्त आरोपी से सघन पूछताछ करने पर थाना कुठला के अपराध क्रमांक 874/23 धारा 457,380 ता.हि. मे चोरी हुयी मोटर साईकल क्रमांक MP21MR5447 स्पलेण्डर को आरोपी सचिन बर्मन पिता काशी राम बर्मन उम्र 19 साल एवं विक्की उर्फ विजेन्द्र पटैल पिता आनन्द पटैल उम्र 19 साल दोनो निवासी पटेरा थाना रीठी जिला कटनी के कब्जे से वाहन जप्त किया गया है ।