3 करोड़ से होगा जिला चिकित्सालय की सुविधाओ में सुधार

आधुनिकतम स्वास्थ्य सुविधाएं आम जन को होगी मुहैया
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के द्वारा किये गए विशेष पहल पर जिला चिकित्सालय में विभिन्न सुविधाओ एवं व्यवस्थाओ हेतु राज्य शासन के खनिज साधन विभाग द्वारा 3 करोड 36 लाख रूपये की जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत प्राप्त हुई है। जिससे जिला चिकित्सालय की सुविधाओ में विस्तार एवं सुविधा आम जन को प्राप्त होगी।
यह कार्य हुए स्वीकृत
राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश में जिला चिकित्सालय शहडोल में एसएनसीयू वार्ड, अतिरिक्त मेंटरनिटी वार्ड, पोस्ट नेटल केयर वार्ड का निर्माण एवं विद्युतीकरण एवं स्वच्छ पेयजल व साफ -सफाई व अधोसंरचना विकास के अन्य आवश्यक निर्माण हेतु 2 करोड रूपये तथा जिला चिकित्सालय शहडोल के स्वास्थ्य सुविधाओ केा बेहतर बनाने हेतु नियोवेटर, वेंटीलेटर, रेडियेन्ट वार्मर, आक्सीजन प्रोविजन सहित आक्सीजन हुड इन्फ्यूजन पंप, पोर्टेटेंबल एक्स-रे मशीन एवं अन्य आवश्यक उपकरण सामग्री क्रय करने हेतु 1 करोड़ रूपये तथा जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु 2 नग एम्बुलेंस के लिये 36 लाख रूपये इस प्रकार कुल 3 करोड 36 लाख रूपये की स्वीकृत प्राप्त हुई है।