30 सितम्बर पोस्ट मेट्रिक छात्र वृत्ति के आवेदन के लिए तिथि निर्धारित
राकेश सिंह
शहडोल । सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर.के. श्रौती ने बताया कि एमपी टास्क के पीएमएस माड््यूल अंतर्गत 2018-19 एवं 2019-20 के पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन किया गया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डेटा एवं नॉन रिफ्डेवल फीस अपलोड़ करने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं के नोड़ल अधिकारियों को आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किए गए है। चूकि शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 व्यतीत हो चुके और इन वर्षों के फाइनल डेला भारत सरकार को भेजा जाना है। अतः समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के नोड़ल अधिकारी द्वारा 18 सितम्बर 2020 तक अधीनस्थ शैक्षणिक संस्थाओं के डेटा एवं नॉन रिफ्डेवल फीस अपलोड़ किया जा सकेगा और 30 सितम्बर 2020 तक एमपी टास्क पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति अप्लाई कर सकेंगे। माह अक्टूबर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एमपी टास्क पोर्टल पर पीएमएस का डेटा एवं नॉन रिफ्डेवल फीस सम्बंधित नोड़ल विभाग अपलोड़ कर सकेगे।