31 मार्च तक कागज कारखाना और सोडा फैक्ट्री यूनिट रहेगी बंद

शहडोल। देश के सबसे बड़े कागज उत्पादकों में शामिल ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाना अमलाई और इससे सटी इसी उपक्रम की सहयोगी इकाई कास्टिक सोडा यूनिट आगामी 31 मार्च तक बंद रहेगी।
ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से हुई संयुक्त बैठक के दौरान कोरोना संकट से निपटने के लिए उक्त निर्णय लिए हैं, इस दौरान ओरिएंट पेपर मिल के सभी कर्मचारी पूर्णतः अवकाश पर रहेंगे, हालांकि प्रबंधन इस संदर्भ में अपनी एडवाइजरी जारी करने वाला है जिसमें कर्मचारी को क्या दायित्व और कर्तव्य जाएंगे उल्लेख किया जाना है फिलहाल जनहित में से निपटने के लिए यह निर्णय लिया है।