गेहूं उपार्जन के लिए 3674 किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च अंतिम तिथि

शहडोल – रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए किसानों का पंजीयन कार्य शुरू हो गया है। पंजीयन का कार्य 20 जनवरी से 31 मार्च तक निर्धारित किया गया है। विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 3674 किसानों ने पंजीयन कराया है। इस बार किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल एवं 175 रुपए बोनस सहित कुल 2600 रुपए क्विंटल गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों के पंजीयन के लिए समिति स्तर पर जिले में 35 निःशुल्क केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसमें सोहागपुर तहसील में 6, बुढ़ार में 02, जैतपुर में 05, गोहपारू में 06, जयसिंहनगर में 06 एवं ब्यौहारी में 10 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं।
रबी विपणन के लिए किसान पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों में पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थानों सहित एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे से पंजीयन करा सकेंगे। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों को साथ ले जाना होगा।