युवक से 370 शीशी जब्त की गई नशीली कप सीरप , मेडिकल स्टोर सहित घर से बरामद की गई शीशियां जप्त
युवक से 370 शीशी जब्त की गई नशीली कप सीरप , मेडिकल स्टोर सहित घर से बरामद की गई शीशियां जप्त
रीठी के न्यू कालोनी स्थित मेडिकल संचालक के घर पुलिस का छापा , घेरा बंदी कर पुलिस ने की कार्यवाई
कटनी । कटनी जिले का रीठी क्षेत्र कफ सीरप के नशे का गढ़ बनता जा रहा है। पुलिस ने एक युवक को करीब 370 शीशी कफ सीरप सहित पकड़ है। जब्त की गई कफ सीरप ओनरेक्स कंपनी की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि 26 दिसंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पोस्ट ऑफिस तिराहे के पास हरिओम मेडीकल के नाम से मेडीकल दुकान संचालित करने वाले पटौंहा निवासी राजकुमार उर्फ हरिओम पटैल को 370 शीशी ओनरेक्स सहित पकड़ा गया है।
आरोपी द्वारा बिना डॉक्टर के पर्ची के नशा करने के लिए युवकों को चोरी-छिपे दो सौ रुपए प्रति शीशी के हिसाब से बेची जाती थी। जब्त की गई कफ सीरप की कीमत करीब 44 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी युवक कफ सीरप कहां से लाता था इस बात क जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि रीठी क्षेत्र नशे का गढ़ बनता जा रहा है। पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में कफ सीरप के नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद इस कारोबार अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर नशे के खिलाफ कार्रवाई की जाए तो हो सकता है कि नशे के इस कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।