38 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी, अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी
उमरिया। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार स्थानीय डाइट में शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण 24 मई तक आयोजित किया है। जिसमें करकेली विकासखण्ड के 200 शिक्षको को बुलाया गया जिसमें 38 शिक्षक अनुपस्थित रहे। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आमंत्रित शिक्षकोे द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित न होकर शासन के आदेशों की अवहेलना की गईं, जिन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अनुपस्थित शिक्षको को अगले चरण में प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण सहित उपस्थित होने को कहा गया है।