हाथियों के हमले में मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपये

0

 

भोपाल/अनूपपुर।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  बिसाहूलाल सिंह की पहल पर उनके गृह जिले अनूपपुर की कोतमा तहसील में जंगली हाथियों के हमले में मृत व्यक्तियों के परिवारजन को 4-4 लाख रूपये एवं 5-5 हजार अंत्येष्टि के लिये स्वीकृत किये गये। श्री सिंह ने जंगल के समीप गाँव में झोपड़ी बनाकर बसाहट में रह रहे लोगों को शासकीय भवनों में शिफ्ट कराने के निर्देश दिये।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गुरूवार को रात्रि में छत्तीसगढ़ से भटककर आये हाथियों के झुण्ड ने वन परिक्षेत्र बिजुरी के बेलगाँव जंगल के समीप स्थित गाँव के श्रमिक परिवार के तीन सदस्यों को कुचलकर मार डाले जाने की हृदयविदारक घटना से मैं बहुत दुखी हूँ। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के और संबल योजना के अंतर्गत मृतक के आश्रितों को तुरंत राहत राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये।

खाद्य मंत्री ने ग्रामवासियों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है। वन अमले को 24 घंटे हाथियों के मूवमेंट पर निगाह रखने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed