आधा दर्जन चोरी के वाहनों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की बड़ी कारवाई

0

आधा दर्जन चोरी के वाहनों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की बड़ी कारवाई

कटनी । वाहन चोरी के अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए चोरी को रोकने के लिए थाना क्षेत्र के बैंक, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल व बाजार में संदेहियों पर लगातार नजर रखते हुए कोतवाली पुलिस नें थाना क्षेत्र से चोरी गए वाहनों को बरामद करने के साथ 4 आरोपियों के कब्जे से 4 लाख रूपए के 6 वाहन बरामद करने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों कें निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदेहियों पर लगातार नजर रखी जा रही हैं। जिसके तारतम्य में गणेश चौक में एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकल लिए दिखा, जिसे सराय मोहल्ला के पास जाकर रोका गया। चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद आबिद मंसूरी पिता शेख गफ्फार निवासी अल्फर्ट गंज का होना बताया। बिना नंबर की मोटर सायकल के संबंध में पूछने पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी नहीं होना बताया। गाडी के चेचिस नंबर से सर्व करने पर मोटर साइकिल क्रमांक MP21MK4609 तबरेज बेहना पिता जान मोहम्मद निवासी झर्रा टिकुरिया के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया। आरोपी ने पूछताछ में उक्त वाहन शासकीय जिला चिकित्सालय के पास से एवं 1 अन्य मोटर साइकिल अल्फर्ट गंज से चोरी की गई, आरोपी कें द्वारा मोटरसाइकिल को खिरहनी ओवर ब्रिज के नीचे छिपाकर रखना बताया। आरोपी की निशादेही में मौसा. क्र. MP21MF2149 को बरामद किया गया। थाना कोतवाली क्षेत्र से पोस्ट ऑफिस के पास से चोरी गई मोटरसाइकिल. क्र. MP35MC8683 एवं आदर्श कालोनी आशीर्वाद हॉस्पिटल के पास से चोरी गई मो.सा. क्र. MP21MH4096 को विधि उल्लंघनकारी बालक 15 वर्ष निवासी अमीरगंज थाना माधवनगर के द्वारा चोरी किए गए वाहन मेमोरेण्डम के आधार पर अमीरगंज एवं भट्टा मोहल्ला खदान के पास से बरामद किए गए हैं। अमित जायसवाल निवासी नगरिया गली सिविल लाइन कटनी के घर के बाहर से चोरी गई मोसा. क्र. MP21MK1320 से आरोपी समीर खान पिता फिरोज खान की निशादेही में अमीरगंज से बरामद की गई है। ईश्वर कृपा काम्पलेक्स रेल्वे स्टेशन कटनी के पास से राजा हरयानी की मो.सा. क्र. MP21MG5646 को विधि उल्लंघनकारी बालक  उम्र 17 वर्ष नि. शाहपुर बिछुआ थाना एनकेजे की निशादेही में लाल ग्राउण्ड से जप्त किया गया है। कुल 6 प्रकरणों में 4 आरोपियों के कब्जे से 4 लाख रूपए की 6 मोटर सायकले बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, अरुणपाल सिंह, कप्तान सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामनाथ साकेत, प्र.आर. अरुण पाण्डेय, रीता मरकाम, नीरज तिवारी, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed