बाघ के नाखून व दांत की तस्करी करते 4 गिरफ्तार

0

बाघ के नाखून व दांत की तस्करी करते 4 गिरफ्तार


कटनी । वन परिक्षेत्र अधिकारी बफर जोन पनपत्था जिला उमरिया की टीम ने इंदवार थानाक्षेत्र के भरेवा डोंगरी टोला से 4 आरोपियों को दबोच लिया है । वन विभाग बफर जोन पंपत्था बांधवगढ़ की टीम ने उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम भरेवा डोंगरी टोला से बाघ के नाखून व केनाइन दांत की तस्करी कर रहे आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया है । पकड़े गए आरोपियों में कटनी जिले के बरही के तथाकथित पत्रकार एवं कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष तुकाराम विश्वकर्मा पिता श्यामलाल विश्वकर्मा छिन्दया टोला बरही उम्र 45 वर्ष के साथ नकुल पिता रंगु सोनी 50 वर्ष इंदवार , संतोष पिता लखन कोल 40 वर्ष डोंगरी टोला भरेवा , राजेश पिता द्वारिका पाठक 46 वर्ष सिघनपुरा थाना विजयराघवगढ़ शामिल है । पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियन 1972 के अंतर 9 , 39 , 52 के तहत प्राथमिक वन अपराध प्रकरण क्रमांक 351/17 पंजीबद्ध कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । पकड़े गए आरोपियों में तथाकथित पत्रकार एवं कांग्रेस नेता तुकाराम विश्वकर्मा के खिलाफ बरही थाना में सड़क हादसे में मृत व्यक्ति का में रुपए से भरा बैग चोरी करने के मामले में अपराध दर्ज है । इतना ही नहीं पड़ोसी महिला को प्रताड़ित करने का भी मामला बरही थाना में दर्ज है । बाघ के नाखून व केनाइन दांत की तस्करी करते पकड़े गए मुख्य आरोपी तुकाराम विश्वकर्मा बरही क्षेत्र में तथाकथित पत्रकार बनकर इस तरह के संगीन अपराध को अंजाम देने में जुटा हुआ था , जिसे वन विभाग बफर जोन की टीम ने मसरुका के साथ घेराबंदी करते हुए दबोच लिया । पकड़े गए इन आरोपियों से अन्य मशरूका की बरामदगी के लिए बफर जोन की टीम बरही भी पहुंची । बहरहाल आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर बफर जोन की टीम कड़ाई से मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है । कार्रवाई कटनी जिले के सीमा से लगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा वनपरिक्षेत्र में की गई। बीटीआर के फील्ड डायरेक्टर बीएस अन्निगेरी और डब्ल्यूसीसीबी के क्षेत्रीय उपनिदेशक अभिजीत राय चौधरी के निर्देशन में हुई कार्रवाई में पनपथा रेंजर वीरेंद्र ज्योतिषी, ताला रेंजर रंजन परिहार, पर्यटन रेंजर ब्रिज मीना, विपिन चतुर्वेदी, मुराद खान सहित अन्य वन विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed