स्वाभिमान युवा समिति खजुरा द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुई 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता
स्वाभिमान युवा समिति खजुरा द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुई 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता
बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र और कांग्रेस नेता नीरज सिंह बघेल ने बढ़ाया प्रतिभागियों का मनोबल
कटनी ॥ विजयराघवगढ़ बंजारी खेल मैदान बंजारी में स्वाभिमान युवा समिति खजुरा द्वारा आयोजित 400 मीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आज रंगारंग समापन समारोह सम्पन्न हुआ। विगत तीन वर्षो से स्वाभिमान युवा समिति खजुरा द्वारा बालक, बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से किया जा रहा है जिसमे स्थानीय प्रतिभागियों के अलावा अन्य स्थानों के प्रतिभागी भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं और मुकाबले में मुमकिन कोशिश करके सफलता की शील्ड हासिल करते हैं । इस वर्ष भी 24 दिसम्बर दिन गुरुवार को दौड़ प्रतियोगिता कि शुरुवात हुई और पच्चीस दिसम्बर दिन शुक्रवार को अंतिम और निर्णायक दौड़ के साथ समाप्त हुई ,इस बालक बालिका दौड़ प्रतियोगिता में बालिका टीम कि तरफ से शालिनी तिवारी शहडोल ने प्रथम स्थान हासिल करके उपहार स्वरूप 8500 रूपए नगद व शील्ड प्राप्त की इसी तरह बालक टीम से रसूल खान कैमोर ने प्रथम स्थान हासिल कर 8500 रू नगद और ट्राफी हासिल कर अपना और अपनी टीम का नाम रोशन किया विजेताओं के बाद उपविजेता द्वितीय और तृतीय को भी नगद सहित शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह ने बोलते हुए बच्चो को खेल के साथ जिंदगी की दौड़ फतह करने के साथ माता पिता के सपनो को सब कुछ लगाकर साकार करने कि सीख दी । कार्यक्रम में बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह स्थानीय कांग्रेस नेता नीरज सिंह बघेल शरद द्विवेदी विकास पांडे सहित अन्य कि उपस्थिति रही ।