41 गोवंश कों गौ तस्कर सें कराया मुक्त, पशुओं को काजी हाउस ग्राम देवरी में रखवाया गया
41 गोवंश कों गौ तस्कर सें कराया मुक्त, पशुओं को काजी हाउस ग्राम देवरी में रखवाया गया
कटनी ॥ दिनांक 02/03/2021 को सूचना प्राप्त हुई की गौ तस्कर गोवंश को कैमोरी भटिया मोहल्ला जंगल के रास्ते से बात करने के प्रयोजन से मारते पीटते क्रूरता पूर्वक ले जा रहे थे प्राप्त सूचना पर श्रीमान कटनी पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्रा के निर्देशन में स्लीमनाबाद एसडीओपी शालनी परस्ते के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह उप अधीक्षक सीताराम बागरी रामरक्षा रंजना मिश्रा आरक्षक अंकित दुबे मनीष भैया द्वारा मौके पर पहुंचकर सूचना की तस्दीक की गई तो कुछ लोग गोवंश को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते कैमोरी भटिया मोहल्ला जंगल के रास्ते ले जाते देखे जो पुलिस को देखते ही कॉल कर भागने लगे घेरा बंदी कर मौके से राजेंद्र पिता लखन लाल यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम गनियारी थाना उमरिया पान को पकड़ा गया पूछताछ पर बताया कि मेरे साथ कमलेश रजक निवासी कैमोरी एवं शरद बड़ा यादव निवासी कल्हैया कला जो मौके से भाग गए गौ वंश से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया और पशुओं के संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया पशुओं को कहां से लाया जा रहा था वह कहां ले जाने का उद्देश्य था पूछने पर बताया कि कमलेश रजक एवं बडा यादव बोले थे कि गनियारी तक पशुओं को पहुंचाना है संतोषजनक उत्तर पशुओं के संबंध में न मिलने पर समस्त साक्ष्यों के 41 गोवंश मौके पर जप्त कर कार्यवाही की व पशुओं को काजी हाउस ग्राम देवरी में रखवाया गया आरोपी राजेंद्र यादव कमलेश रजक एवं बच्चा यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 111/ 2021 की धारा 4,6 गोवंश वध प्रतिरोध अधिनियम 11क पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है आरोपी कमलेश रजक एवं बड़ा यादव की गिरफ्तारी शीघ्र की जाती है पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी पर टीम को सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।