कैलवारा फाटक मे सट्टा पट्टी पेन कें साथ 450 रुपए जप्त , 4 ( क ) जुआ एक्ट तहत की गई कार्यवाही
कैलवारा फाटक मे सट्टा पट्टी पेन कें साथ 450 रुपए जप्त , 4 ( क ) जुआ एक्ट तहत की गई कार्यवाही
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा , नगर पुलिस अधीक्षक शशिकान्त शुक्ला के निर्देशन पर अवैध शराब , सट्टा , जुआ पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें चौकी बस स्टैण्ड को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि कैलवारा फाटक मे सतीश गुप्ता पिता लखन गुप्ता उम्र 46 वर्ष निवासी कैलवारा फाटक थाना कुठला जिला सट्टा पट्टी काट कर अवैध धन कमा रहा है । मौके पर पहुंचकर आरोपी सतीश गुप्ता पिता लखन गुप्ता उम्र 46 वर्ष निवासी कैलवारा फाटक थाना कुठला के कब्जे से 450 / – , सट्टा पट्टी पेन जप्त कर 4 ( क ) जुआ एक्ट तहत कार्यवाही की गई ! उक्त व्यक्ति मौके पर रिहा होकर आस पास के लोगो से झगड़ा वाद विवाद करने पर आमादा हो गया । जिसे मौके से धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय कटनी पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के व्दारा आरोपी सतीश गुप्ता पिता लखन गुप्ता उम 46 वर्ष निवासी कैलवारा फाटक थाना कुठला का जेल वारंट दिया गया जिस पर आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया ।