480 नग नशीली दवाईयों के साथ 3 सौदागर गिरफ्तार, 2 तस्करों की तलाश में पुलिस

0

विक्रांत तिवारी
शहडोल । पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा जिले में मादक पदार्थो व नशीली दवाईयों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू तथा एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनपुरी उप निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा रविवार को आरोपीगण राजकुमार उर्फ राज वर्मन पिता संतोष वर्मन उम्र 23 साल निवासी बिलियस नंबर 01 वार्ड नं. 03 धनपुरी तथा नईम खाँन पिता महमूद खाँन उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 15 रजा मोहल्ला को 300 नग रेक्सोमैक कफ सिरप मोटर सायकल पर ले जाते हुये तथा आरोपी शहनवाज खान पिता स्व. शहीद उम्र 25 साल निवारी वार्ड नंबर 16 कच्छी मोहल्ला को 180 शीशी आनरेक्स कफ सिरप धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
बाइक में थी नशे की खेप
रविवार को थाना प्रभारी धनपुरी को सूचना मिली कि आरोपी राजकुमार वर्मन निवासी बिलियस नंबर 01 धनपुरी तथा रजा मोहल्ला धनपुरी का नईम खान दोनो नीले रंग की मोटर सायकल से एक बड़े बैग में अवैध कोरेक्स कफ सिरप लेकर बंगबार रोड की ओर से धनपुरी अपने घर आने वाले है। जिस पर टीम ने घेराबन्दी कर आरोपी राजकुमार वर्मन उर्फ राज तथा नईम खान को 300 शीशी अवैध नशीली दवाई रेक्सोमैक कफ सिरप के साथ मोटर सायकल सहित पकड़ा गया।
धनपुरी से ही खरीदी थी दवाईयां
आरोपी शहनवाज खान पिता स्व. शहीद उम्र 25 साल निवासी कच्छी मोहल्ला धनपुरी को 180 शीशी आनरेक्स कफ सिरप के साथ पकड़ा जाकर उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त दोनो मामलो में पकड़े गये नशीली दवाईयों के तस्कर आरोपियों ने पूछताछ पर अवैध रेक्सोमैक तथा आनरेक्स कफ सिरप बाबा उर्फ बाबू उर्फ इरसाद तथा इरफान उर्फ राजू चंदिया निवासीगण धनपुरी से खरीदना बताये है। इस पर दोनो मामलों में बाबू उर्फ इरसाद तथा इरफान उर्फ राजू चंदिया निवासीगण धनपुरी को भी आरोपी बनाया गया है। जो अभी गिरफ्तार नहीं हो सके है, जिनकी पता तलाश जारी है।
इनकी रही भूमिका
कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी उप निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उप निरीक्षक संतूलाल धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक विनोद तिवारी, गुलाम हुसैन, शोभा नामदेव, आरक्षक गजेन्द्र, गिर्राज, अमित, शम्भू एवं अजय की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed