5 पुरूष, 2 महिलाओं एवं 1 बालिका में पाया गया कोरोना संक्रमण

0

*5 पुरूष, 2 महिलाओं एवं 1 बालिका में पाया गया कोरोना संक्रमण*

➥ शुक्रवार देर रात्रि प्राप्त हुई 129 रिपोर्ट में से 8 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
➥ सभी का स्वास्थ्य स्थिर
➥ ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या हुई 12
➥ मौहरी, भालूमाड़ा, राजनगर, बेलिया एवं पोड़ी में बना कंटेनमेंट ज़ोन
अनूपपुर/ अगस्त 8, 2020

शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल से शुक्रवार देर रात्रि प्राप्त हुई 129 रिपोर्ट में से 8 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उक्त 8 कोरोना संक्रमितों में 5 पुरूष (उम्र- 21, 28, 38, 40 एवं 42 वर्ष), 2 महिलाएँ (उम्र- 19 एवं 58 वर्ष) तथा 1 बालिका (उम्र-15 वर्ष) है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर शिफ़्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।

इस प्रकार अब तक प्राप्त कुल 3496 रिपोर्ट में से 81 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 2 कोरोना संक्रमित जिनकी जाँच अन्य ज़िलों में हुई थी, यात्रा के दौरान अनूपपुर में पाए गए। इस प्रकार अनूपपुर में अब तक कुल 83 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिनमे से 71 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। शेष 12 का कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में उपचार किया जा रहा है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।

एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी कमलेश पुरी ने बताया कि 8 संक्रमितों में से 4 महाराष्ट्र से आए हैं जबकि 4 स्थानीय निवासी हैं। इनमे से 2 संक्रमित मौहरी छिल्पा, 2 भालूमाड़ा, 1 राजनगर, 1 पोड़ी, 1 बेलिया एवं 1 ज़िला जेल में पाए गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ़्ट किया गया है। श्री पुरी ने बताया कि मौहरी छिल्पा, भालूमाड़ा, राजनगर, पोड़ी एवं बेलिया में संदर्भित व्यक्तियों के निवास स्थलों को चिह्नांकित कर व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट ज़ोन बनाए जाने, प्राथमिक कांटैक्ट्स के सैम्पल लिए जाने एवं स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed