5 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

0

माध्यमिक शिक्षकों ने सीखे नवीन शिक्षा नीति के विभिन्न आयाम

जयसिंहनगर। देश में वर्ष 1986 से लागू हुई शिक्षा नीति के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को केंद्र सरकार की कैबिनेट द्वारा 29 जुलाई 2020 को मंजूरी दी गयी थी। एनईपी 2020 के अंतर्गत विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों ही स्तरों पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं जिनके क्रियान्वयन हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में कक्षा 6-8 तक अध्यापन कार्य कर रहे समस्त माध्यमिक शिक्षकों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर रही है जिसमें मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रारूप एवं विभिन्न आयामों को सिखा रहे हैं। यह प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयक के दिशा-निर्देश एवं बीआरसीसी रामनारायण विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सीएम राइज़ विद्यालय जयसिंहनगर में आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा नयी शिक्षा नीति 2020 का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शिक्षकों का समूह बनाकर क्रियाकलापों के माध्यम से उन्हें विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया एवं अपनी कक्षा – कक्ष में उन्हें क्रियान्वित करने का सुझाव भी दिया। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि छात्रों के बेहतर अध्यापन के लिए कक्षा में विद्यार्थियों के सामने सकारात्मक तथ्यों का प्रदर्शन करें, उनके सकारात्मक पक्ष को उजागर करें ताकि बच्चे किसी भी तरह हतोत्साहित ना हों । प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही मनोरंजक कार्यक्रमों के बाद उपस्थित अधिकारियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से सीखी हुई चीजों को अपने विद्यालय में क्रियान्वित करने का सुझाव दिया, जिसके बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला सह परियोजना समन्वयक शिवकुमार तिवारी का उद्बोधन प्राप्त हुआ। मुख्य रूप से बीआरसीसी रामनारायण विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं बीएसी ओमप्रकाश तिवारी व श्यामलाल प्रजापति, मास्टर ट्रेनर हरिश्चंद्र पटेल, अजय सिंह, शिव बालक अविपाल सहित अजय सिंह की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार 05 फरवरी से हुई थी जिसका शुक्रवार 09 फरवरी को समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed