रजहा के हनुमान मंदिर मे पधारे 5 फीट लंबा कोबरा नांग का किया गया रेस्क्यू*

गिरीश राठौर
अनूपपुर/30 जून 2023 की साम पांच बजे पुरानी बस्ती अनूपपुर के वार्ड नंबर 10 रजहा तालाब के पास स्थित
पुराना हनुमान मंदिर के सामने सुबह 10 बजे से बैठे पांच फीट लंबा अत्यंत जहरीला कोबरा नाग सांप का श्री जानकी प्रसाद राठौर पूर्व पार्षद की सूचना पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने सुरक्षित रेस्क्यू कर देर शाम स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा इस दौरान मंदिर में पधारे कोबरा नाग को दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई रही है ।