अवैध मुरुम खनन करते 5 हाइवा और जेसीबी जब्त
अवैध मुरुम खनन करते 5 हाइवा और जेसीबी जब्त

कटनी। बड़वारा पुलिस ने अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाई की है ! अवैध रूप से हो रही खुदाई व ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ की कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारी ने दे दिए। जिसके परिपालन के दौरान बड़वारा पुलिस ने मुरुम का अवैध खनन कर उसे ट्रकों में लोड करते हुए 5 हाइवा व एक जेसीबी को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है। बड़वारा थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खनन व ओवर लोड वाहनों की रोक थाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पिछले दो दिनों में थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध मुरुम की खुदाई करते 5 हाइवा व एक जेसीबी जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है और माइनिंग विभाग को सूचना दी गई है।