50 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त @ कलेक्टर के निर्देशन पर प्रशासन की कार्यवाही

50 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त @ कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की कार्यवाही
कोल माफिया पर प्रशासन का डंडा, 50 टन से अधिक कोयला जब्त
शहडोल। अभी से कुछ घंटे पहले कलेक्टर ललित दाहिमा के निर्देशन में जिले के अमलाई थानान्तर्गत ग्राम बिछिया में अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन के लिये रखे गये कोयले को जब्त किया गया है। ग्राम बिछिया में की गई कार्यवाही के दौरान एसडीएम मिलिन्द्र नागदबे के साथ ही तहसीलदार बी.के.मिश्रा व नायब तहसीलदार रतन सोनी एवं राजस्व के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
अमलाई थानान्तर्गत ग्राम बटुरा, बिछिया व सोन से सटे क्षेत्र में कोयले के अवैध उत्खनन की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन तक पहुंच रही थी, जिसके बाद रविवार की दोपहर प्रशासनिक टीम अमलाई थाने की पुलिस को लेकर यहां पहुंची, अवैध कोयला जब्त करने के बाद खनिज विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद खनिज विभाग के कर्मचारी भी यहां पहुंचे।
कोयला किसके द्वारा खुदवाया जा रहा था और कहां जाना था, इन बिन्दुओं पर पुलिस अभी जांच कर रही है, वहीं लावारिस रूप से मिले कोयले को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इसके साथ ही प्रशासनिक अमले द्वारा शहडोल जिले की सीमा से सटे ग्राम पकरी में भी सोन नदी के तट से बड़ी मात्रा में अवैध कोयला जब करने की खबर है मौके पर मौजूद अधिकारियों से जब इस संबंध में जानकारी चाही गई तो यह बात सामने आई कि बड़ी मात्रा में सोन नदी के तट पर कोयला लावारिस रूप में मिला है यह पुष्टि की जा रही है कि सीमा क्षेत्र शहडोल जिले का है या अनूपपुर जिले का बयान कलेक्टर की पहल पर की गई कार्यवाही से बड़ी मात्रा में कोयला जप्त हुआ है जिससे कोल माफिया में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।