51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण विराट गायत्री महायज्ञ” के प्रथम दिवस तीन मंदिरों से कलश एवं शदग्रंथ शोभायात्रा निकाली जाएगी 

0

गिरीश राठौड़

अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के उपाचार्य द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा

अनूपपुर/अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार जिला अनूपपुर के द्वारा विवेकानंद स्मार्ट सिटी के ग्राउंड में17 फरवरी से 20 फरवरी तक “51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण विराट गायत्री महायज्ञ” होने जा रहा है ।

51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण विराट गायत्री महायज्ञ संपन्न कराने के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से उपाचार्य अनूपपुर पहुंच चुके हैं। जिसमें टोली नायक श्री प्रमोद वार्चे ज्ञी, सहायक श्री नेतराम सिंन्हा जी, गायक श्री श्री सोमार नागेश जी, वादक श्री अभिषेक जी, एवं श्री फूल साय जी गायत्री महायज्ञ संपन्न करवाने पहुंच चुके है।यज्ञशाला चार खंड में बनाई गई है। प्रत्येक खंड में 12 -12 यज्ञ कुंड बनाए गए हैं एवं मध्य में तीन विशेष कुंड बनाए गए हैं

इस प्रकार कुल 51 कुंडो में चार-चार यजमान जोडे बैठेंगे। इस प्रकार 204 जोड़े प्रत्येक दिवस यज्ञ कुंड मे आहुति करेंगे ।

51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण विराट गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिवस 17 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से कलश एवं सदग्रंथ शोभायात्रा शहरों के त्रिमूर्ति बढ़िया-मंदिर समतपुर एवं साई मंदिर तीपान नदी माडफा तालाब हनुमान मंदिर पुरानी बस्ती से तीन अलग-अलग जगह से कलश एवं सदग्रंथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए अंत में यज्ञशाला विवेकानंद स्मार्ट सिटी अनूपपुर चचाई रोड में पहुंचेगी। शाम 6:00 बजे संगीत में विशेष प्रवचन एवं आरती की जाएगी द्वितीय दिवस 18 फरवरी दिन रविवार को प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग 8 से 11:00 बजे तक देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ इसके पश्चात दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक कार्यकर्ता गोष्टी की जाएगी एवं साम 6 से 8:00 बजे संगीत में प्रवचन नारी जागरण होगा तृतीय दिवस 19 फरवरी दिन सोमवार को प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग प्रातः 8 से 11 समस्त कर संस्कार एवं गायत्री महायज्ञ होगा उसके पश्चात दोपहर 2:00 से 4:00 बजे युवा एवं कन्या कौशल प्रशिक्षण गोष्टी होगी शाम 6 से 9:00 बजे दीप महायज्ञ संगीतमय प्रवचन होगा चतुर्थ दिवस 20 फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग, गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार पूर्णाहुति एवं जन्म शताब्दी,समय दान,अंशदान,संकल्प टोली विदाई ,सतकार्यों का अभिनंदन प्राप्त 8 से 12 बजे तक होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed