6 महीने से मानेदय को तरस रहे अतिथि शिक्षक
Shubham kori-9039479141
अनूपपुर। सत्र 2019-20 में कार्यरत अतिथि का मानेदय 6 महीने बीत जाने के बाद भी नही दिया गया है। जबकि अतिथि शिक्षकों ने अपनी आप-बीती कई बार कलेक्टर से पत्र के माध्यम से बता चुके है, उसके बाद भी आज तक जैतहरी जनपद के अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान नही किया गया है। मंगलवार को फिर एक बार पीडित अतिथि शिक्षकों ने जनसुनवाई में शिकायत करते हुए कहा कि अभी तक मानदेय अप्राप्त है, जबकि हमारे द्वारा नियमित रूप से विद्यालय जाकर कार्य किया जाता है, उसके बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा अतिथि शिक्षकों पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नही दिया जाता है, जिससे के कारण वह मानिसक रूप से प्रभावित होने को विवश है।