6 व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर हुई कार्यवाही

सोशल डिस्टेंसिंग न रखने वालो की दुकाने हुई सील
(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड़-19) की रोकथाम एवं बचाव हेतु व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में सोशल डिस्टेसिंग न रखने के कारण 6 दुकाने अशोक ट्रेडर्स गॉधी चौक, शारदा प्रोविजन भण्डार, चित्रा मेडिकल स्टोर, बाबू ड्रेसेस, राजा किराना स्टोर सोहागपुर एवं सत्यनारायण किराना स्टोर सोहागपुुर को सील किया गया।
की जायेगी सख्त कार्यवाही
बाजार निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेन्द्र मिश्रा ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह देते हुए कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रतिष्ठान में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का उपयोग तथा प्रतिष्ठानो पर सेनेटाईजेशन का पालन सुनिश्चित हो। उक्त निर्देशों का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही में ये रहे मौजूद
उक्त कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर बी.के. मिश्रा, नगर निरीक्षक कोतवाली रावेन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार अभयानंद शर्मा एवं श्री पटेल तथा राजस्व निरीक्षक ललित धार्वे ने उक्त कार्यवाही की।