4 चोरियों के 6 आरोपी गिरफ्तार, लाखों से अधिक की संपत्ति बरामद समदड़िया कॉलोनी के 4 घरो मे हुई बड़ी चोरियों का पुलिस नें किया पर्दाफाश
4 चोरियों के 6 आरोपी गिरफ्तार, लाखों से अधिक की संपत्ति बरामद
समदड़िया कॉलोनी के 4 घरो मे हुई बड़ी चोरियों का पुलिस नें किया पर्दाफाश
दिलीप शुक्ला कटनी।। माधवनगर पुलिस नें चोरी के चार मामलों में पर्दाफाश कर लगभग 10 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद की है.इस मामले में पुलिस नें 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य समान बरामदा किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार थाना माधवनगर पुलिस ने वर्ष 2023 और 2024 में समदड़िया कॉलोनी में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा कर लाखों का चोरी किया हुआ सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव, NKJ थाना प्रभारी नीरज दुबे, चौकी प्रभारी बिलहरी गोपाल विश्वकर्मा सहित पुलिस स्टाफ के द्वारा कार्यवाही कर सफलता प्राप्त की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश गुमा, अरूण जसवानी, वन्दित विधई और सुनील आहुजा के घरों में वर्ष 2023 और 2024 के बीच समदाड़िया कॉलोनी में चोरों नें सुने घरों का ताला तोड़कर चार अलग-अलग घटनाओं में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लाखों का सामान अज्ञात चोरो नें चोरी कर लिया था। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और विभिन्न थाना प्रभारियों को शामिल किया गया।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर अभिरक्षा में लेकर पूंछताछ करते हुये उक्त मामलों में गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में राजा उर्फ मोहन साहू, पिता स्व. गोपाल साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी तिलक कॉलेज शनि मंदिर रोड , आदि उर्फ आदित्य बर्मन, पिता लल्लू बर्मन, उम्र 19 वर्ष, निवासी परसवारा टिकर थाना विजयराघवगढ़, हाल तिलक कॉलेज , पंकज चौधरी, पिता अमृत लाल चौधरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी दुर्गा चौक, शनि वंशकार, पिता रंगी वंशकार, उम्र 26 वर्ष, निवासी उडिया मोहल्ला धर्मेद्र ठाकुर पिता रामू ठाकुर, उम्र 20 वर्ष, निवासी भट्टा मोहल्ला, थाना रंगनाथ नगर, राजनंदनी पत्नी राजा उर्फ मोहन साहू उम्र 35 वर्ष, निवासी तिलक कॉलेज शनि मंदिर रोड थाना NKJ है जिनके कब्जे से सोनें चांदी के जेवरात एवं चोरी किये गये नगदी से खरीदी गयी सामग्री पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से बरामद की है।