3 परिवार के 6 सदस्य उल्टी-दस्त से प्रभावित SDM , नायब तहसीलदार और BMO ने रैपुरा पहुंच कर लिया जायजा.उल्टी-दस्त प्रभावितो को दी दवाईयां
3 परिवार के 6 सदस्य उल्टी-दस्त से प्रभावित
SDM , नायब तहसीलदार और BMO ने रैपुरा पहुंच कर लिया जायजा.उल्टी-दस्त प्रभावितो को दी दवाईयां
कटनी। विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत रैपुरा में दो -तीन परिवार के 6 सदस्यों के उल्टी-दस्त से प्रभावित होने की जानकारी मिलते ही रविवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा रैपुरा पहुंचे और उपस्वास्थ्य केंद्र में दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। BMO रीठी डॉ. मृगेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक लक्षण दिखने वाले 27 लोगों को मेडिकल टीम से दवाई वितरित कराई गई है। उल्टी-दस्त के कुछ प्रभावितों को उपस्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में ही CHO राजनंदिनी द्वारा औषधियां दी गई है। उनके मुताबिक रैपुरा में पर्याप्त मात्रा में दवाईया उपलब्ध है। दो मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराने की जानकारी सिविल सर्जन डॉ.यशवंत वर्मा ने दी है। आशा कार्यकर्ता और आशा पर्यवेक्षक भी रैपुरा गांव में भ्रमण कर लोगों को साफ़-सफाई और पानी को उबालकर छानकर पीने की समझाइश दे रहे हैं। साथ ही शौच के बाद और भोजन के पहले साबुन से हाथ धोने की भी सलाह ग्रामीणों को दी जा रही है।