किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे, आज मनाएंगे काला दिवस, दिल्ली पुलिस की कड़ी निगरानी
।सूरज श्रीवास्तव 7000437349
दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आज मनाए जा रहे काले दिवस को देखते हुए दिल्ली के कई जगहों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ग्रेटर कैलाश के एसएचओ ने बताया, ‘हम सभी गाड़ियों की जांच कर रहे हैं, चाहे वो परमिट गाड़ी ही हो क्योंकि कहीं उस गाड़ी में कोई किसान न जा रहा हो।’
टीकरी बॉर्डर पर भी लगाए काले झंडे
टीकरी बॉर्डर पर भी प्रदर्शनरत किसानों ने काले झंडे लगाए हैं। किसानोंं ने आंदोलन स्थल पर तिरंगा किसान मोर्चा का झंडा और काला झंडा तीनों लगा रखा है।
किसानों ने अब टाला देशव्यापी प्रदर्शन, टिकैत बोले -काले झंडे…
अमृतसर के छब्बा गांव में लोगों ने घरों में लगाए काले झंडे
अमृतसर के छब्बा गांव में लोगों ने अपने घरों पर कृषि कानून के विरोध में काले झंडे लगाए। यह झंडे आंदोलनरत किसानों के आह्वान पर काला दिवस मनाने के लिए लगाए गए हैं।
हम कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही कर रहे विरोध-प्रदर्शन: राकेश टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि हम काले झंडे के साथ ही तिरंगा भी लेकर चल रहे हैं। छह महीने हो गए हैं लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। इसलिए किसान काले झंडे रखने को मजबूर हुए हैं। हम सबकुछ शांतिपूर्वक करेंगे। हम कोविड के नियमों का पालन कर रहे हैं। यहां कोई नहीं आ रहा है। लोग जहां हैं वहीं झंगे लगा रहे हैं।
सिंघु-टीकरी बॉर्डर समेत तमाम सीमाओं पर बढ़ाई सुरक्षा
किसान आंदोलन के छह महीने आज पूरे हो रहे हैं, इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। सिंघु, टीकरी, गाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम धरनास्थलों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।