60 लीटर देशी शराब के साथ शिवम गिरफ्तार

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। गोहपारू थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हर्रहा टोला में शिवम जायसवाल नाम का व्यक्ति अपने घर के पीछे बाड़ी के बगल में झाडिय़ों में काफी मात्रा में महुआ शराब रखा है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, पुलिस टीम के साथ जैसे ही हर्रहा टोला आरोपी संदेही के घर के पास वाले बाड़ी में पहुंचे तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा।
निशानदेही पर मिली शराब
आरोपी शिवम जायसवाल की निशानदेही पर बाड़ी के बगल फुलचुईया की झाड़ी में 15-15 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बा मिले, डिब्बा गवाहों के समक्ष आरोपी से ढक्कन खुलवाकर देखा गया तो, चारों प्लास्टिक के डिब्बों में हाथ भ_ी महुआ शराब कुल 60 लीटर मिल। जिसे थाना गया आरोपी शिवम जायसवाल के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनाली गुप्ता, निरीक्षक अमर बरकड़े, आरक्षक आलोक सिंह, दीपक रावत, सतीश मिश्रा, सुरजीत सिंह जाट, रविन्द्र शुक्ला, रोहित कुमार की अहम भूमिका रही।