उमरिया। नौरोजाबाद वृत्त अंतर्गत मदिरा के अवैध विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही
की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम करकेली में नीलम मांझी के किराना दुकान से 11 पाव गोवा व्हिस्की 08 पाव देसी
मदिरा प्लेन 4 बीयर, ग्राम उजान में गुडिय़ा केवट और प्रेमबाई धूलिया के कब्जे से क्रमश: 90 पाव देशी मदिरा प्लेन,
ग्राम सिंहपमार में नरेन्द्र राठौर के आधिपत्य से 45 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 14 बीयर तथा लक्ष्मी गुप्ता के
अधिपत्य से 27 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 10 बीयर, ग्राम भुंडी में श्रवन कुमार राय की किराना दुकान से 18 बीयर
एवं 03 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) एवम 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
किए गए। कार्यवाही के दौरान जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ,उडऩदस्ता प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी,
आरक्षक विद्या सिंह कविता सिंह एवं नगर सैनिक ज्ञानेंद्र मिश्रा तथा इंद्रभान सिंह उपस्थित रहे। कार्यवाही में कुल
06 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमे कुल 61 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed