63 की जगह जयसिंहनगर को मिले सिर्फ 37 वर्दीधारी

0

पुलिस बल की कमी से जूझ रहा थाना

(रामनारायण पाण्डेय-8319218662 )
जयसिंहनगर। ब्यौहारी-गोहपारू-सीधी व उमरिया जिले के मानपुर जैसे थाना क्षेत्रों की सीमा से घिरा जयसिंहनगर थाना क्षेत्र का क्षेत्रफल कई किलोमीटरों तक फैला हुआ है, जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जयसिंहनगर निकाय क्षेत्र के अलावा थाने के अंतर्गत करीब 1 सैकड़ा से अधिक गांव भी आते हैं, यहां से आये दिन दर्जनों की संख्या में शिकायतें लेकर ग्रामीण थाने पहुंचते हैं, हालाकि अन्य थाना क्षेत्रों की तुलना में जयसिंहनगर थाना क्षेत्र की शिकायतें जिला मुख्यालय तक नगण्य ही पहुंचती है, वहीं पुलिस बल पर नजर डाली जाये तो स्वीकृत बल से आधे की ही यहां तैनाती की गई है।
तैनाती से आधे से तैनात
पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले के इस महत्पूर्ण थाने में 63 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 8 एएसआई, 6 एसआई, 12 प्रधान आरक्षक और 36 आरक्षकों के अलावा 1 प्रभारी की भी नियुक्ति होनी चाहिए, लेकिन यहां 1 प्रभारी निरीक्षक के अलावा 3 एसआई, 5 प्रधान आरक्षक व 28 आरक्षक वर्तमान में पदस्थ हैं, वहीं एएसआई की संख्या शून्य है, 63 के अनुपात में वर्तमान में सिर्फ 37 वर्दीधारी ही यहां तैनात हैं।
1 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला क्षेत्रफल
क्षेत्रफल की दृष्टि से जयसिंहनगर संभवत: जिले का सबसे बड़ा थाना माना जायेगा, हालाकि पूर्व में इसका क्षेत्रफल और बड़ा था, जिसमें से सीधी थाने को अलग किया गया, बावजूद इसके वर्तमान में थाने का क्षेत्रफल 1 हजार वर्ग किलोमीटर के आस-पास फैला हुआ है, जिसके अंतर्गत 102 ग्राम तथा 60 हजार से अधिक की जनसंख्या है, वहीं खास बात यह भी है कि क्षेत्रफल की दृष्टि से विभाग द्वारा यहां गश्त आदि के लिए दिये गये वाहन भी नाम मात्र के हैं।
(बॉक्स बनाकर लगाये)
तेजी से बढ़े संगठित आपराधिक गिरोह
थाना क्षेत्र का क्षेत्रफल व्यापक होने के साथ ही वाहनों तथा अन्य संसाधनों के साथ बल की कमी के कारण ही थाना क्षेत्र में बीते कुछ वर्षाे के दौरान संगठित आपराधिक गिरोह बड़ी तेजी से बढ़े हैं, जिसमें खनिज के कारोबारी सबसे आगे हैं, थाना क्षेत्र में सोन नदी के अलावा चूंदी जैसी बड़ी नदी होकर गुजरती है, जिसमें रेत के अकूत भण्डारण हैं, यही नहीं इस कारण यहां पोड़ी, टिहकी, के अलावा चूंदी नदी में दर्जन भर ऐसे स्थान हैं, जहां से रेत निकासी पुलिस व खनिज विभाग के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed