65 स्मार्ट फोन पुलिस ने किये बरामद
कप्तान आज मोबाइल स्वामियों को करेंगे वापस
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
उमरिया। 10 लाख रूपये की कीमत के 65 नग स्मार्ट मोबाइल फोन जो कि मोबाइल स्वामियों के गुम हो चुके थे, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल की टीम ने खोज निकालने में बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोलरूम में शाम 5 बजे पुलिस कप्तान सचिन शर्मा मोबाइल स्वामियों को यह मोबाइल वापस लौटायेंगे, मोबाइल फोनों को ढूंढ निकालने में सायबर सेल की टीम में शामिल प्रधान आरक्षक क्लाइमेट जॉन, आरक्षक राजेश सोंधिया, राहुल विश्वकर्मा, महिला आरक्षक जीवनी सिंह बघेल की भूमिका रही।
10 लाख के हैं मोबाइल
विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले 65 ऐसे लोग थे, जिनके महंगे स्मार्ट फोन गुम हो चुके थे, सॉयबर सेल की मदद से इन फोनों को ढूंढने में पुलिस ने सफलता हासिल की है, यह ऐसा पहला मौका नहीं है जब खोये हुए मोबाइलों को धारकों को लौटाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक ने पहले भी गुम हुए मोबाइलों को वापस कराने का काम किया है। जिनमें नारेन्द्र सिंह निवासी धनवाही आइटल, बलवंत सिंह निवासी पुलिस लाइन आइटल, संतोष सिंह निवासी न्यू फॉरेस्ट कालोनी ओप्पो, शिवम पटेल निवासी रेलवे कालोनी एमआई, रामप्रसाद वर्मन निवासी चंदवार समसंग गैलेक्सी जे 6, राहुल चौधरी निवासी नौरोजाबाद पैनासोनिक, मंगल बैगा निवासी भरौला लावा, अभिषेक पाण्डेय निवासी एमपीईबी कालोनी ऑनर, शार्दूल श्रीवास्तव निवासी ज्वालामुखी कालोनी एमआई, सुरेश प्रसाद गर्ग निवासी भुण्डी वीवो, राहुल तिवारी निवासी भुण्डी वीवो, रमेश प्रसाद जायसवाल निवासी मझौली रेडमी 6 प्रो, शिवशरण पटेल निवासी नौगवां नोकिया, पवन यादव निवासी छादा खुर्द एमआई, संतोष महोबिया निवासी लोहारगंज लावा, ओ.पी.दीक्षित निवासी रेलवे कालोनी ओप्पो, कार्तिकेय राम साहू निवासी विन्ध्या कालोनी लेनोवो, ज्योति सिंह एसस, राहुल यादव निवासी पाली रेडमी नोट 6 प्रो, रंजी सिंह निवासी मझगवां समसंग, ऋषिराज निवासी सलैया रेडमी, विवेक जायसवाल निवासी कुदरी लावा, भरत प्रसाद कोल निवासी रहठा इंटेक्स, शिवा कचेर निवासी विकटगंज रेडमी वाई 1, आशुतोष तिवारी जिओनी, सुरेन्द्र असावर निवासी कैम्प उमरिया एमआई, मासेक खान निवासी नौरोजाबाद जियोनी के नाम शामिल हैं।
इन्हें भी वापिस मिलेंगे स्मार्ट फोन
अच्छेलाल नापित निवासी घुनघुटी वीवो, अलोक तिवारी निवासी पुराना पडाव आईटल, शैलेन्द्र चतुर्वेदी निवासी फजिलगंज वीवो, जितेन्द्र कुमार अग्निहोत्री निवासी पीटीएस उमरिया समसंग, महेन्द्र सिंह निवासी जवाहर कालोनी उमरिया मोटो, मुकेश कुशवाहा निवासी लालपुर उमरिया वीवो, पूजा यादव निवासी अमहा वीवो, गणेश प्रसाद साकेत निवासी विकटगंज उमरिया ओप्पो, ललिता कचेर निवासी शांतिमार्ग समसंग, रामचन्द्र यादव निवासी पोड़ी मझौली ओप्पो, लालजी तिवारी निवासी घघरी ओप्पो, अमन सिंह गहरवार निवासी सिलौडी वीवो, सौरभ शर्मा निवासी उमरिया वीवो, देवेश मिश्रा निवासी भरेवा वीवो, विजय लक्ष्मी निवासी चंदिया जिओ, छोटू कैंटीन जिओ, भानू प्रताप सिंह निवासी नौरोजाबाद ओप्पो शामिल हैं।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों के लोग
दीपक कुमार मिश्रा निवासी पुलिस लाइन ओप्पो, राहुल सिंह गुर्जर निवासी चंदिया वीवो, पुष्पा पटेल निवासी चंदिया वीवो, राहुल कुशवाहा निवासी चंदिया वीवो, अविनाश कुमार दहायत निवासी चंदिया वीवो, मुकेश कुमार पाटकर निवासी पाली वीवो, सुनीता बाई निवासी धनवाही वीवो, अमित शुक्ला निवासी पुलिस लाइन वीवो, मनोज गुप्ता निवासी पाली वीवो, लक्ष्मी यादव निवासी पिपरिया वीवो,महेन्द्र पंथी निवासी पिपरिया वीवो, आर.एन.द्विवेदी निवासी रेलवे कालोनी वीवो, पूजा प्रजापति निवासी पाली वीवो, रामकुमार हरिजन निवासी उमरिया वीवो, अमित कुमार निवासी उमरिया वीवो, ममता बैगा निवासी पाली वीवो, सुधांसू श्रीवास्तव निवासी विकटगंज वीवो, शिवनाथ सिंह निवासी फजिलगंज वीवो, ओमप्रकाश निवासी घघरी नाका वीवो, मोहम्मत शादिक निवासी मोहनपुरी वीवो, रामनिवास विश्वकर्मा वीवो के नाम शामिल हैं।