11 जुआडियो से 68 हजार 500 रुपये जप्त

0

11 जुआडियो से 68 हजार 500 रुपये जप्त

कटनी ॥ थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड हरवचन सिंह कुडापे द्वारा बालाजी नगर में 11 जुआडियो से 68,500 रुपये नगदी जप्त किये गये। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि बालाजी नगर पुरवार स्कूल के पास बिजली खम्भा के नीचे थाना कुठला के पास कुछ व्यक्ति हारजीत का दाव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे है। सूचना पर बालाजी नगर पुरवार स्कूल के पास बिजली खम्भा के पास थाना कुठला पर कुछ लोगों की भीड लगी हुई थी, सभी लोग जुआ खेल रहे थे । पुलिस नें
घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा जिसमें राजू सोनी पिता किशनलाल सोनी उम्र 65 साल निवासी शिवनगर, संदीप निषाद पिता शम्भू दयाल निषाद उम्र 38 साल निवासी दुबे कालोनी,अमित अग्रवाल पिता द्वारका प्रसाद निषाद उम्र 44 साल निवासी जालपा बार्ड , विवेक गुप्ता पिता रामप्रसाद गुप्ता उम्र 47 साल निवासी रघुनाथ गंज , दीपक कचेर पिता हनुमान प्रसाद कचेर उम्र 35 साल निवासी गांधीगंज , रंगेश गट्टानी पिता विजय गट्टानी उम्र 44 साल निवासी नई बस्ती , मुनेश कुमार लहरिया पिता ठाकुर दास लहरिया उम्र 55 साल निवासी गांधीगंज , प्रकाश अग्रहरी पिता स्व0 फूलचंन्द्र अग्रहरी उम्र 40 साल निवासी रघुनाथ गंज , अभिषेक सोनी पिता आर्यन सोनी उम्र 39 साल निवासी घन्टाघर , मनीष कुमार जैन पिता रिषी जैन उम्र 49 साल निवासी केसीएस स्कूल, विक्की ठाकुर पिता संतोष सिंह ठाकुर उम्र 45 साल निवासी नई बस्ती को पकडा गया एवं तलाशी लेने पर फड से 44,000 रुपये एवं पास से 24,500 रुपये नगद पाये गये। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत करवाई कर 52 ताश के पत्ते एवं 68500 रुपये नगद जप्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed