687 युवाओं को मिली सफलता की राह, परिवार का सहारा बन ज़िले का नाम कर रहे हैं रोशन
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। विकास के लिए आवश्यक है क्षेत्र के हर वर्ग हर तबके की सहभागिता। अधिक आय के लिए आवश्यक है रोज़गारोन्मुखी कौशल। इन दोनो ही विषयों पर ज़िला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं एमपीएसएसडीईजीबी भोपाल द्वारा अनुबंधित संस्थान आईएलएफ़एस द्वारा कार्य किया गया। संस्थान में अनूपपुर के युवाओं को कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजनांतर्गत प्रशिक्षित कर आजीविका का संघर्ष समाप्त कर दिया। संस्थान में विगत 2 वर्षों में 903 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इनमें से 687 युवा विभिन्न संस्थानो में सेवारत हैं एवं परिवार का सहारा बन ज़िले का नाम रोशन कर रहे हैं। संस्थान में आधुनिक मशीनो एवं प्रायोगिक लैब के माध्यम से युवाओं को वेल्डिंग फ़िटर, सीएनसी ऑपरेटर, औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर, गारमेंट क्वालिटी चेकर आदि विधाओं में प्रशिक्षित कर रोज़गार योग्य बनाया गया है।