7 दिन बीतने के बाद भी गंभीर मारपीट पर दर्ज नहीं हुआ मामला…!

0

 

शहडोल / बुढ़ार । गाड़ी तेज़ चलाना और हॉर्न बजाना युवक को तब मंहगा पड़ गया जब मामूली विवाद ने एक के बाद एक परिजन पर मारपीट कर गंभीर हादसे तक पहोच गया। और इसकी खबर न तो थाना क्षेत्र को लगी और न ही स्थानीय पुलिस सहायता केंद्र को!
घटना के बीते वो 7 दिन …..
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार को बुढ़ार थाने के केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम खरला के गांव की घटना है जहा 7 मई की शाम 4 बजे पाव समाज के लोगो ने तेज़ गाड़ी चलाने और हॉर्न बजाने की बात को लेकर कोल परिवार के 2 लोगों पर लाटी डंडों से हमला कर दिया। गांव के बलबीर कोल पर घनश्याम पाव, जगदीश पाव, हेमराज पाव सहित कई लोगो ने मिलकर इतना मारा कि उसे अस्पताल में भर्ती करने कि नौबत आ गई। घटना के बाद डायल 100 के वाहन द्वारा घायल बलबीर को बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया।वही घटना की जानकारी परिजन को लगते ही बुढ़ार पहोंचे वही परिजनों द्वारा इसकी शिकायत बुढ़ार थाने में की गई। वही पीड़ित के परिजन शिकायत कर जब घर को लौटा तो रास्ते पर पीड़ित के चाचा गेंदलाल पिता रामदयाल उम्र 52 वर्ष पर रात 11 बजे खरला गांव पंहुचा तो उसके साथ घनश्याम पाव,हेमराज पाव सहित कई परिवार के लोगो ने गंभीर मारपीट की।जहा उसके सर पर काफी चोट आई कान से खून बहना चालू हो गया आननफानन वही दोबारा बुलाने पर डायल 100 वहां पंहुचा और घायल गेंदलाल कोल की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती के लिए 108 वाहन द्वारा उसे लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया।जहां गंभीर रूप से घायल को चिकित्सको ने टाके लगा कर मरहम पट्टी की गई।वही पूंछताछ कर उसे एडमिट कर दिया गया सुबह स्थिति खराब होने पर दोबारा 6 टांके और लगाये गए ।


शोकेस बना जिला अस्पताल का पुलिस सहायता केंद्र
7 मई की रात्रि से लेकर आज दिनांक तक घायल गेंदलाल जिला चिकित्सालय में भर्ती है। इसकी शिकायत के लिए न तो जिला अस्पताल में स्थित पुलिस सहायता केंद्र भी आज तक अपनी लिखा पढ़ी नहीं किया और न ही केशवाही पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेनी चाही । और न ही अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है । जबकि जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस सहायता केंद्र में 24 घण्टे पुलिस के सिपाही मौजूद रहते है।फिर भी अभी तक इनकी जानकारी सहायता केंद्र के रजिस्टर में दर्ज नहीं।लेकिन उक्त मामले में ऐसा न करना घोर लापरवाही और कदाचरण की श्रेणी में आता है जिसको वरिष्ठ अधिकारीयों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना आवश्यक हो गया है। जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।
इनका कहना है
घटना के सम्बन्ध में मुझे आज जानकारी मिली है उचित कार्रवाई की जा रही है।
वैष्णवी पाण्डेय
चौकी प्रभारी केसवाहि
इनका कहना
आपके द्वारा जानकारी मिली है दोषियों पर कार्यवाही की जायेगीl
सत्येन्द्र शुक्ला
पुलिस अधीक्षक शहडोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed