1561 परिवारों कों किया गया 783 क्विंटल अनाज वितरण, दिया जा रहा 30 किलो ग्राम चावल और 20 किलो ग्राम गेहूं बाढ प्रभावित परिवारों को 50 किलो ग्राम प्रति परिवार के मान से अनाज वितरण का कार्य जारी
1561 परिवारों कों किया गया 783 क्विंटल अनाज वितरण, दिया जा रहा 30 किलो ग्राम चावल और 20 किलो ग्राम गेहूं
बाढ प्रभावित परिवारों को 50 किलो ग्राम प्रति परिवार के मान से अनाज वितरण का कार्य जारी
कटनी।। प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहा है। ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांवों के प्रभावित परिवारों को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर प्रति परिवार 50 किलो ग्राम अनाज का वितरण जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार ने बताया कि प्रारंभिक रूप से अनुमानित 1561 परिवारों के लिए कुल 783 क्विंटल अनाज वितरण का का कार्य पिछले दो दिनों से जारी है। इसमें प्रति परिवार 30 किलो ग्राम चावल और 20 किलो ग्राम गेहूं दिया जा रहा है। तहसीलदार अजय मिश्रा ने बताया कि वे स्वयं क्षेत्र में प्रभावित परिवारों को राशन वितरण सुनिश्चित करने की निगरानी कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि ग्राम घुघरी में समक्ष में अनाज वितरण कराया गया। वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक अब तक देवरी मारवाड़ी, घुघरी, कछार गांव, पोड़ी खुर्द,ठिर्री, घाना और घुघरा गांवों में अधिकांश प्रभावित परिवारों को राशन अनाज प्रति परिवार 50 किलो ग्राम वितरित किया जा चुका है।