अमीरगंज पड़रवारा में उल्टी-दस्त से प्रभावित 9 मरीज जिला चिकित्सालय में है भर्ती प्रभावित क्षेत्र पहुंचे विधायक, नगर निगम अध्यक्ष और SDM
अमीरगंज पड़रवारा में उल्टी-दस्त से प्रभावित 9 मरीज जिला चिकित्सालय में है भर्ती
प्रभावित क्षेत्र पहुंचे विधायक, नगर निगम अध्यक्ष और SDM
कटनी।। नगरीय क्षेत्र अमीरगंज पडरवारा में उल्टी -दस्त की बीमारी का पता चलने पर विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल और जिला प्रशासन की ओर से एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा ने घरों और मुहल्ले के जल स्त्रोंतों में क्लोरोनाईजेशन कराया और ओ.आर.एस के पैकिट वितरित कराये। इस दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, स्थानीय पार्षद और नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ भी मौके पर मौजूद रहा। विधायक श्री जायसवाल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से भेंट की और समझाईश दी कि घबडायें नहीं, सावधानी बरतें साफ और स्वच्छ पानी पिएं, चिकित्सकों के दल द्वारा बताये जा रहे सुझावों पर अमल करें। सभी लोग जल्द ही स्वस्थ्य हो जाएगें। उधर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर डॉक्टर एस.पी सोनी के नेतृत्व मे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे एस.डीएम की मौजूदगी में स्वास्थ्य अमले ने घर-घर पहुंचकर लोगों को दवाईयां और उपचार प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने वार्डवासियों को साफ- सफाई और शुद्ध और उबालकर पानी पीने की सलाह देते हुए शौच के बाद और भोजन के पहले साबुन से अच्छी तरह से हांथ धोने की समझाईश दी।
समाचार लिखे जाने तक प्रभारी सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय मे अमीरगंज क्षेत्र के 9 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जबकि 20 अन्य लोगों को वार्ड और मोहल्ले मे ही चिकित्सकों के दल द्वारा औषधियां मुहैया कराई गई है और बचाव के तौर -तरीके भी बताये गए है। सभी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, चिंता की कोई बात नहीं है। इसके अलावा स्थानीय तौर पर मेडिकल प्रेक्टिसनरों के पास भी उल्टी-दस्त से प्रारंभिक उपचार से संबंधित दवाईयां, ओआरएस के पैकट उपलब्ध कराये गए है। जिला चिकित्सालय में उपचाररत सभी उल्टी – दस्त के प्रभावितों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने की जानकारी प्रभारी सिविल सर्जन ने दी है। जिला प्रशासन की ओर से जिला चिकित्सालय में नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह और अतुलेश सिंह ने पहुंचकर उल्टी दस्त से प्रभावितों को भर्ती कार्य में सहयोग किया। देर शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के अठया ने भी अमीरगंज क्षेत्र का भ्रमण कर मुहैया कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया।