रोज़ा इफ्तार कर मांगी अमन-चैन की दुआ
रोज़ा इफ्तार कर मांगी अमन-चैन की दुआ
कटनी, रीठी। इस्लाम धर्म का पवित्र रमजान महीना चल रहा है। जो बड़ा पवित्र महीना माना गया है। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अमन-चैन की दुआ मांग रहे हैं, और शाम को इफ्तार कर रोजा खोलते हैं। गत दिवस रीठी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जोंटी शर्मा के द्वारा जामा मस्जिद रीठी में पहुंचकर रोजा इफ्तार कराया गया। खास बात यह है कि प्रधान आरक्षक जोंटी शर्मा रीठी थाना में जब से पदस्थ हुए हैं तो उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास व समाज सेवा के कार्य भी बड़ी शिद्दत के साथ किया जा रहे है जिसमें जोंटी शर्मा के कार्य की क्षेत्र में हर तरफ सराहना भी हो रही है। रीठी की जामा मस्जिद अपनी समाज सेवा टीम के साथ पहुंचे जोंटी शर्मा के द्वारा रोजा इफ्तार कराया गया। इस दौरान बिंजन श्रीवास, अनुराग सेन, शब्बीर खान, अंशु बर्मन, नदीम अहमद, बड्डा यादव, शैलू बर्मन, दीपक बर्मन,छोटू बर्मन,दीपक पटेल ,अब्बू खान, आफताब खान, साजिद अली, जानू खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।