नेताओं की माला पहनाने की होड़ मे उलझे वर्तमान BJP जिलाध्यक्ष और पूर्व BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष .रीवा से मुंबई ट्रेन के शुभारंभ पर स्वागत करने पहुंचे थे स्टेशन कटनी स्‍टेशन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ विवाद, जमकर हुई झूमाझटकी

0

नेताओं की माला पहनाने की होड़ मे उलझे वर्तमान BJP जिलाध्यक्ष और पूर्व BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष .रीवा से मुंबई ट्रेन के शुभारंभ पर स्वागत करने पहुंचे थे स्टेशन

कटनी स्‍टेशन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ विवाद, जमकर हुई झूमाझटकी

कटनी। ♦ यात्रियाें की सुविधा के लिए रीवा से मुंबई स्पेशल ट्रेन गुरुवार से शुरू की गई है। गुरुवार की शाम जब ट्रेन कटनी जंक्शन पहुंची तो भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कटनी जंक्शन में स्वागत करने के लिए पहुंचे। इस दौरान किसी बात को लेकर वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आपस में भिड़ गए।जानकारी अनुसार जिलाध्यक्ष रामरतन पायल के नेतृत्व में ट्रेन को हरी झंडी दिखाया जाना था। बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता अर्पित पोद्दार ने झंडी ली थी इसी को लेकर जिलाध्यक्ष ने विरोध जताया और विवाद होने लगा। अर्पित के कुछ कहने पर एकाएक जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने पलटबार किया ओर विवाद शुरू हो गया। वहां से अर्पित पोद्दार को हटाया गया झड़प इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची । इस घटना की चर्चा पूरे जिले में नागरिकों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से चलती रही ! रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ट्रेन की गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के दबाव के कारण अत्यधिक आवश्यकता थी। कटनी से मुंबई के लिए सीधी ट्रेनों में आरक्षण की कमी इस ट्रेन से पूरी हो जाएगी। इसके लिए सांसद तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जबलपुर रेल मंडल के पास विशेष समर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव पर अमल करते हुए पमरे ने रीवा से कटनी होकर मुंबई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया और 28 अप्रैल से यह साप्ताहिक ट्रेन प्रारम्भ हो गई। ट्रेन के पहुंचने पर लोको पायलट तथा सह लोको पायलट अशोक कुमार व लोकेश मांझी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed